3 Investment You Need to know for Your Better Future

investments


हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब? दोस्तों आज हम बात करेंगे एक बहुत जरूरी विषय पर जिसका नाम है importance of investment और ऐसी तीन Investment जो आपकी लाइफ बदल देगी। दोस्तों अगर आप इन तीनों पर अभी से काम करने लगे तो आपका Future बहुत शानदार होगा।

Benefits of Investments

1. Investment हमारी Growth के लिए

2. कुछ नया सीखने को मिलेगा

3. आपको अपने पर भरोसा भी बढ़ेगा

4. आपके के Future के लिए Investment

5. आपका मूड बहुत अच्छा रहेगा

Read Also: इस तरह ढूंढें अपना पैशन

अब हम बात करेंगे उन तीन Investment के बारे में जिसका आपको बेसब्री से इंतजार था। दोस्तों इन तीन Investment पर काम करना आपको बहुत फायदेमंद रहेगा इससे आप अपना Future safe कर सकते हैं।

3 Investments for your Future

1. Intellectual investment (बौद्धिक निवेश)

दोस्तों अगर सरल भाषा में कहा जाए तो बौद्धिक का मतलब होता है व्यक्ति की सोचने और समझने की क्षमता। अगर आप इस पर Investment करेंगे अपने समय की तो यह आपको बहुत फायदेमंद साबित होगी।

दोस्तों इस को पाने के लिए आपको किताबें पढ़नी होगी और खुद को चुनौती देनी होगी नए-नए काम करने के लिए। क्योंकि जब आप खुद को Challenge दोगे तो आप कुछ नया try करेंगे जिससे आपकी knowledge भी बढ़ेगी । 

दोस्तों अगर आपको सफल इंसान बनना है तो यह Investment आपको करनी पड़ेगी क्योंकि जब तक आप खुद पर काम नहीं करोगे तो आगे कैसे बढ़ोगे।

investments


2. Physical Investment(भौतिक निवेश)

दोस्तों अगर हम 20:30 मिनट Exercise करते हैं तो हम physical और mentally ही दिनभर active रहते हैं। बहुत से लोग फिजिकल स्टेट को Ignore करते रहते हैं पर उनको यह नहीं पता कि Exercise करने से आपकी mentally power भी बढे़गी।

अगर आप Exercise नहीं करोगे तो दिन भर आप अपने Laziness भरा रहेगा और आप चीजों को टालने लगोगे

 एक्साइज करने के बाद जो freshness आती है वह आलस को दूर करेगी और आपको stable रखेगी। तो दोस्तों आप खुद पर टाइम इन्वेस्ट करें और मेंटली और फिजिकल एक्टिव रहें।

exercise investment


3. Financial Investment(वित्तीय निवेश)

दोस्तों आपकी उम्र कितनी भी हो आपको खुद पर इन्वेस्ट तो करना होगा और financially investment भी बहुत जरूरी है जिससे आपको financially freedom मिलेगी और जो आप करना चाहते हैं वह आसानी से कर पाएंगे। 

और पैसों के लिए काम ना करना पड़े और इसके लिए आपको mutual funds में इन्वेस्ट करें। जिससे आपका फ्यूचर financially safe होगा। दोस्तों इसके बारे में और जानने के लिए आपको Google पर जाकर information ले सकते हैं।

investment

Conclusion

दोस्तों मुझे आशा है कि आप को आज का विषय Investment बहुत पसंद आया होगा। और आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा। तो यही तीन इन्वेस्टमेंट पर आप काम करके अपना आने वाला समय बेहतरीन बना सकते हैं। यह ब्लॉग पोस्ट आप अपने दोस्तों को भी भेजें ताकि उनको भी पता चले इन तीन इन्वेस्टमेंट के बारे में और आपके दोस्त इस जानकारी का पूरा फायदा उठा सकें। तो दोस्तों मिलते हैं अगले आर्टिकल में बाय-बाय।

0 Comments