इस तरह ढूंढें अपना पैशन | How to Find Your Passion in Hindi

how to find your passion


दोस्तों अगर आप उन लोगों में से हैं जिनको अपने पैशन के बारे में कुछ पता नहीं है तो यह Article आपके लिए है।

इस ब्लॉग पोस्ट में आपको ऐसी Technique बताई गई है जिससे आप जाने अनजाने में अपने पैशन को ढूंढने में यूज कर सकते हैं। ज्यादातर लोगों को अपने पैशन के बारे में नहीं पता होता है ऐसे आप अकेले नहीं हो। Passion का पता होने से वह कुछ समझ नहीं पाते उन्होंने लाइफ हमें क्या करना है?

दोस्तों सिर्फ पैशन ढूंढने से कुछ नहीं होगा आपको उस पर काम करना होगा। दोस्तों यह लाइन तो सुनी होगी कि

"सपने तब तक काम नहीं करते जब तक आप सपनों के लिए काम नहीं करते"

कुछ तरीके Passion को ढूंढने के लिए


1. Get away from your daily environment

 (अपने रोज के वातावरण से थोड़ा दूर जाओ)


दोस्तों एक दिन कहीं शांत सी जगह पर जाओ जहां आप अकेले हो और वहां जाकर आप अपने आप से तीन प्रशन का उत्तर पूछे?

  • ऐसा क्या है जो मुझे करना पसंद है?
  • अगर आपको 5 मिनट मिले और दुनिया मजबूर हो आपको सुनने के लिए तो आप किस बारे में बात करेंगे। या मुझे किस बारे में बात करना पसंद होगा?
  • अगर आपको किसी का डर ना होता और आपके पास कमी नहीं होती पैसों की तो आप क्या करते?

दोस्तों अगर आपको इन तीन सवालों के बाद भी उतर ना मिले तो सोचो ऐसी कौन सी चीज है जिसके बारे में आप पढ़ते रहते हैं या Videos देखते रहते हैं।

अगर फिर आपको कुछ नहीं आ रहा तो आप साफ paper लेना और जो Ideas आ रहें है सब लिख लिजिए सिर्फ बुरे विचारों को छोड़कर। 

उसके बाद आप उसको Imagine करें और जिससे आपको खुशी हो करने में या आपका दिल करेगा करने को तो उस पर काम कीजिए।

2. Ask to people around yourself 

(आसपास के लोगों से बात करें)


अगर आपको पहले टिप से कोई आईडिया नहीं आ रहा तो आसपास लोगों से बात करें उनको पैशन के बारे में उनसे पूछें फिर आप उसके बारे में रिसर्च करें अगर वह आइडिया आपको सही लगता है तो उसे Try करें। 

दोस्तों उसे Try करके से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और सबसे अच्छा तरीका है जिसे आप नई नई चीजें Try करते। 

Try करने से हमें अपना Passion भी मिल जाएगा और अगर आपको अपना पैशन मिल जाता है तो उससे अगला कदम होता है Practice! Practice! Practice!


Bonus Points to Find Your Passion

दोस्तों अगर आपको अपना पैशन मिला तो उस पर मेहनत करो क्योंकि बिना मेहनत के कुछ नहीं होगा और जब तक अपने पैशन से आप financially stable नहीं हो जाते तो तब तक आप अपने नौकरी मत छोड़ना क्योंकि यह सब आपके लिए नया है बस करना वही जो आपको सही लगे।

Conclusion

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यह Article आपको समझ आया होगा और आप अपना पैशन आसानी से ढूंढ पाओगे। 

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो दोस्तों को जरूर भेजें। उनको भी मदद मिलेगी इससे। तो दोस्तों मिलते हैं अगले ब्लॉग में तब तक के लिए बाय बाय।

0 Comments